Site icon Groundzeronews

*कलेक्टर और एस एस पी ने दोकड़ा जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन किया, मुख्यमंत्री के संभावित दौरा को देखते हुए तैयारी का लिया जायजा*

IMG 20250516 WA0008

जशपुर 16 मई 25/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास और एस एस पी श्री शशि मोहन सिंह ने शुक्रवार को कांसाबेल विकास खंड के दोकड़ा में जगन्नाथ मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना को देखते हुए तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों के लिए छाया पानी, बिजली स्वास्थ्य सुविधाएं, पार्किंग सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी एसडीएम बगीचा श्री रितुराज बिसेन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version