Site icon Groundzeronews

*कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल बोर्ड परीक्षा केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, आयुष्मान कार्ड और स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी, स्वास्थ्य केंद्र की नियमित सफाई और मरीजों का बेहतर ईलाज करने के निर्देश दिए*

IMG 20250307 WA0017

जशपुर 7 मार्च 25/फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पंचायत कोल्हेनझरिया में कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता एवं मरीजों से बातचीत कर उनकी स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं, ऑनलाइन मरीज पंजीयन प्रक्रिया, आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार की व्यवस्था और पेयजल की व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीज श्रीमती सीता बाई से मुलाकात कर इलाज की सुविधाओं के बारे में पूछा। मरीज ने बताया कि उन्हें आयुष्मान कार्ड के तहत निःशुल्क उपचार मिल रहा है, जिससे उनका इलाज बिना किसी आर्थिक बोझ के संभव हो सका है।

इसके पश्चात, कलेक्टर श्री व्यास ने कोल्हेनझरिया के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा कक्षों का जायजा लिया और परीक्षा संचालन की व्यवस्था को परखा। आज दसवीं कक्षा की परीक्षा थी।

इसके अलावा, कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण माध्यमिक शाला कोल्हेनझरिया का भी दौरा किया और कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने छात्रों से विभिन्न विषयों पर सवाल-जवाब किए और उन्हें मनोबल बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम फरसाबाहर, जिला शिक्षा अधिकारी, आयुक्त ट्राइबल विभाग समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version