जशपुरनगर 01 सितम्बर 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे एवं सीईओ जिला पंचायत सीईओ ने जशपुर स्थित बालिका गृह पहुंचकर वहां बच्चों के साथ बालिका गृह का स्थापना दिवस मनाया। समर्पित संस्था के संचालक डॉ संदीप शर्मा के द्वारा बताया गया कि समर्पित बालिका गृह की स्थापना 2013 में समर्पित संस्था के द्वारा की गई थी। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी श्री चंद्रशेखर यादव, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जांगड़े , सदस्य विजय गुप्ता , डॉली कुशवाहा आई सी पी एस से संस्थागत अधिकारी संतोष गुप्ता , गैर संस्थागत अधिकारी रमावती सिंह, विधि.सह.परी. अधिकारी अंजना शर्मा , लेखपाल आशीष गुप्ता , संवेदना समूह के सदस्य उपस्थित थे। समर्पित बालिका गृह अधीक्षिका श्रीमती मनीषा छाबड़ा ,समर्पित बालक गृह के अधीक्षक विष्णु जावलकर , चाइल्ड लाइन टीम मेंबर रमा जावलकर व अन्य स्टाफ उपस्थित थे। स्थापना दिवस के अवसर पर बालिका गृह के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों ने गीत, नृत्य की प्रस्तुति दी।
कलेक्टर श्री कावरे ने स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बालिका गृह में बच्चों को आगे बढ़ाने के साथ ही एक अच्छे संस्कार देने के लिए नियमित रूप से समिति के सदस्यों के द्वारा समर्पण भाव से कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समर्पण के साथ किया गया कार्य निष्चय ही सफल होता है। बालिका गृह के माध्यम से बच्चों को आश्रय पढ़ाई, कला, संगीत सहित विभिन्न क्षेत्रों में भी आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाता है। इसके लिए प्रशासन के द्वारा भी योगदान दिया जा रहा है। सीईओ श्री मण्डावी ने कहा कि बच्चों के देखरेख के साथ ही उन्हें बेहतर शिक्षा देने का कार्य संस्था के माध्यम से किया जा रहा है। यह बेहद ही उत्कृष्ट एवं समाज के हित में है। जिससे यहां के बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। उल्लेखनीय है कि जिले में बालिका गृह वर्ष 2013 से संचालित है। जिसके उपलक्ष्य में आज जिले में समर्पित बालिका गृह के स्थापना के 8 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस बच्चों के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सम्वेदना समूह के द्वारा समर्पित चाइल्ड लाइन की टीम के कार्यों की सराहना करते हुए चाइल्ड लाइन की टीम को सम्मानित किया गया। सम्वेदना समूह ने कहा कि कोरोना काल में समर्पित चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चों के संरक्षण, संवर्धन में उत्कृष्ट कार्य किया।