Site icon Groundzeronews

*जिला स्तरीय स्वामी आत्मानंद विद्यालयों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता संपन्न, स्वामी आत्मानंद विद्यालय जशपुर ने रचा इतिहास, कुल 12 इवेंट्स में से 8 मे प्रथम स्थान पर, गायन ,वादन और नृत्य कला में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा*

1638537308941

 

जशपुर। जशपुर जिला में संचालित 8 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों का जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद की अध्यक्षता एवम सहायक संचालक श्रीमती सरोज खलखो ,यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी एवम प्राचार्य SAGES जशपुर विनोद गुप्ता के विशेष मार्गदर्शन में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर के सभागार में आयोजित हुआ। इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिले में संचालित आठ स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से कुल 207 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम का संचालन SAGES जशपुर के शिक्षक मुकेश कुमार ने किया। जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 6 विधा शामिल थे जो जूनियर एवं सीनियर सेक्शन में विभाजित था । इस प्रकार कुल 12 प्रतियोगिता आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता के विधा इस प्रकार है एकल गायन,एकल वादन,एकल नृत्य,सामूहिक नृत्य,सामूहिक गायन ,और लघु नाटिका। इस प्रतियोगिता का प्रारंभ मां शारदा के समक्ष जिला शिक्षा अधिकारी,सहायक संचालक एवम जिले से आए सभी शिक्षक / ने दीप प्रज्वलन कर शुरुवात किए तत्पश्चात राजकीय गीत अरपा पैरी…..के गायन के पश्चात प्रतियोगिता का आगाज हुआ। कार्यक्रम के शुरुवात में जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले भर से आए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता हमारी सांस्कृतिक परंपरा, कौशल विकास एवम व्यक्तित्व विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है।उन्होंने कहा आप इस प्रतियोगिता में विजय होकर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे तथा वहां पर विजय होकर अपने जिला जशपुर का नाम को ऊंचा करें। मेरा आशिर्वाद आप सभी के साथ है।जिसमें सभी प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम इस प्रकार है-
जूनियर सेक्शन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी है:-
एकल गायन – तन्नु कुमारी SAGES जशपुर
एकल नृत्य- अक्षिता सिंह SAGES जशपुर
एकल वादन -संस्कार सिंह SAGES बगीचा
सामूहिक नृत्य -आकृति केरकेट्टा एवम ग्रुप SAGES जशपुर
सामूहिक गायन एवं वादन- संतोषी भगत एवम ग्रुप SAGES मनोरा
लघु नाटिका- वसुंधरा भगत एवम ग्रुप SAGES जशपुर

एवम सीनियर सेक्शन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी हैं
एकल गायन -अंकिता मरावी SAGES दुलदुला
एकल नृत्य -मनीषा पैंकरा SAGES कुनकुरी
एकल वादन- अजीम अंसारी SAGES जशपुर
सामूहिक नृत्य -प्रकृति भगत एवम ग्रुप SAGES जशपुर
सामूहिक गायन एवं वादन -अंजिता भगत एवम ग्रुप SAGES जशपुर
लघु नाटिका- सौम्या यादव एवं ग्रुप SAGES जशपुर

उपर्युक्त सभी प्रतिभागी संभाग स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता अंबिकापुर में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सहायक संचालक श्रीमती सरोज खलखो ने विजित सभी प्रतिभागियों एवम प्रभारी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए कहा की आप जशपुर जिला का नाम संभाग से राज्य स्तर तक की प्रतियोगिता में ऊंचा करेंगे और अपनी गौरवशाली संस्कृति का परिचय देंगे।
इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में श्रीमती ए. सिन्हा ,श्रीमती सावित्री भगत, एवम श्रीमती अरुणा लकड़ा थीं। सभी विद्यालयों के प्राचार्य और प्रभारी शिक्षकों ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

Exit mobile version