Site icon Groundzeronews

*सरोकार:–दिव्यांग को मिला इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल,कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा दिया गया मुस्कान का उपहार,शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने लगाई थी मदद की गुहार……….*

IMG 20230121 WA0170

 

जशपुरनगर। दिव्यांग कैलाश कुमार को जिला प्रशासन ने इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल प्रदान किया।जिला कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ द्वारा दिया गया मुस्कान का उपहार उन्हें भेंट कर दिव्यांग कैलाश का सपना को साकार किया।गौरतलब है की कुछ दिन पहले फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगाई थी,ज्ञात हो कि दिव्यांग कैलाश कुमार के लिए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता द्वारा जिला प्रशासन को दिव्यांग विद्यार्थी के लिए मदद की गुहार लगाई थी जिसके तहत लिए तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने कैलाश कुमार के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल मुहैया कराकर कैलाश के जिंदगी में मुस्कान भर दिया । सरगुजा कमिश्नर डॉ.संजय कुमार अलंग के कर कमलों से जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा दिव्यांग कैलाश कुमार को इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसाईकिल प्रदान किया गया। जिला सीईओ द्वारा कैलाश कुमार को आश्वासन दिया गया कि भविष्य में कभी भी कहीं भी मदद की जरूरत पड़े तो हम सभी तुम्हारे साथ हैं। खूब मन लगाकर पढ़ाई करना और मेहनत करना।अब कैलाश के इरादों में पंख लग गए हैं। वह कुछ करना चाहता है कुछ बनना चाहता है और अब मजबूत इरादों के साथ अपनेहौसलों से उड़ान भरना चाहता है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के सक्रिय ,ऊर्जावान तेजतर्रार और संवेदनशील नेतृत्वकर्ता जिला अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता द्वारा दिव्यांग कैलाश के मामले को जिला प्रशासन के सम्मुख सर्वप्रथम संज्ञान में लाया गया था जो आज पूरा हो गया ।जिसके लिए श्री अजय कुमार गुप्ता द्वारा जिला प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया गया है।

Exit mobile version