Site icon Groundzeronews

*सरोकार:– डीपीएस की सामाजिक पहल, इन गांवों में पहुंचकर बच्चों ने जरूरतमंदों को बांटे कपड़े, मिला ग्रामीणों का आशीर्वाद………..*

Picsart 22 11 13 15 23 04 261 1

जशपुरनगर। रविवार की सुबह से ही यहां के डीपीएस में पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों में अलग सा उत्साह था। स्कूल मैनेजमेंट ने विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए एक पहल की थी। बाल दिवस पर होने वाले कई कार्यक्रमों में से ही यह कार्यक्रम भी था। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ जशपुर के जबला और रेंगोला गांव पहुंचकर वहां के ग्रामीणों को कपड़े, पढ़ाई लिखाई से सबंधित स्टेस्नरी समान, खाने के समान का वितरण किया गया इन चीजों को पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान छा गई थी। उन्होंने विद्यार्थियों को खूब पढ़ने और खुश रहने का आशीर्वाद भी दिया। बाल दिवस बच्चों ने और डीपीएस मैनेजमेंट ने विद्यालय तक या खुद तक सीमित नहीं रखकर इसे हर वर्ग तक पहुंचाने की एक जोरदार पहल की हैं । इन चीजों को ग्रामीणों तक पहुंचाने में विद्यालय के मेनेजिग डायरेक्टर श्री ओमप्रकाश सिन्हा, डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, एकेडमिक प्रिंसिपल गार्गी चटर्जी, एडमिनिस्ट्रेटिव प्रिंसिपल जयंती सिन्हा, वाइस प्रिंसिपल एरिक सोरेग एवम सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Exit mobile version