Site icon Groundzeronews

*सरोकार:- जशपुर के छठ घाट बड़े तालाब में सफाई के लिए उतरे सीआरपीएफ के 90 जवान, फिर हुई तलाबों की खराब स्थिति, सभी तलाबों में गंदगी से तलाबों के सौंदर्य पर लगा ग्रहण, सीआरपीएफ के सार्थक पहल से जगी उम्मीद…..*

जशपुरनगर। नगर के हृदय स्थल पर स्थित बड़ा तालाब छठ घाट की साफ-सफाई सीआरपीएफ द्वारा संजीव कुमार कमांडेंट के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर फिलिप तिर्की उप कमांडेंट सहित सीआरपीएफ के अधिकारी भी उपस्थित रहे। सीआरपीएफ 81 बटालियन के लगभग 90 जवानों ने जोड़ा तालाब छठ घाट में उगे जंगल झाड़ियों की साफ सफाई की। तालाब के अंदर जलकुंभी, बेतरतीब फैली हुई गंदगी की सफाई में घंटों पसीना बहाया। उल्लेखनीय है कि जशपुर में बड़ा तालाब सहित नगर के हृदय स्थल पर स्थित तीनों तालाब विभिन्न दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। बड़ा तालाब सहित लगे दोनों तालाब को छठ घाट के रूप में भी जाना जाता है। जहां पिछले बरसात से काफी गंदगी एकत्रित हो गई थी और अधिकांश क्षेत्र में तालाब गंदगी के कारण नजर भी नहीं आ रहा था। छठ महापर्व नजदीक है जिसे देखते हुए अपने सामाजिक सरोकार की भूमिका को निभाते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा छठ घाट पर सफाई किया गया। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष छठ घाट पर सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा श्रमदान कर सफाई की जाती है जिसके बाद तालाब का प्राकृतिक सौंदर्य और भी निखर आता है। इस वर्ष बड़े तालाब में कुछ अधिक ही गंदगी देखने को मिली जिस की सफाई हेतु जवानों की पहल की खूब सराहना हो रही है।

Exit mobile version