जशपुरनगर 21 जुलाई 2022/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देश में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिला चिकित्सालय में स्थापित एन.आर.सी केन्द्र का निरीक्षण किया और बच्चों की सुपोषण स्थिति की जानकारी ली।
एनआरसी में कुल 11 बच्चों को भर्ती किया गया है। केंद्र में भर्ती आशीष को विशेष देखरेख में पौष्टिक आहार दिया गया। जिसके परिणाम स्वरूप एक सप्ताह में आशीष का वजन 500 ग्राम बढ़ गया है। कुपोषित से सुपोषित होकर सामान्य श्रेणी में आ चुका है। बच्चे के माता-पिता अब खुश हैं।