Site icon Groundzeronews

*सरोकार:- किसानों को धान बेचने के लिए हो रही परेशानियों को लेकर डीडीसी सालिक साय ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर उन्हें सौंपा ज्ञापन, कहा डूमरबहार में कृषि उप मंडी स्थापना करना जरूरी, क्षेत्र के 7 ग्राम पंचायतों के किसानों को मिलेगा लाभ, कलेक्टर ने कहा…..*

 

 

कांसाबेल,जशपुरनगर। पत्थलगांव विकासखंड डूमरबहार में कृषि उप मंडी की स्थापना के लिए जिला के कृषि स्थायी समिति के सभापति एवं डीडीसी सालिक साय ने जिला कलेक्टर महादेव कावरें से मुलाकात के दौरान उन्हें किसानो की इस समस्याओं को लेकर पत्र लिखकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है।गौरतलब है कि डूमरबहार क्षेत्र के 7 ग्राम पंचायतों से यहाँ उप कृषि मंडी खोलने के लिए प्रस्ताव एवं आवेदन पत्र को जिला पंचायत सदस्य सालिक साय को मुलाकात के दौरान जनप्रतिनिधियों ने उनसे मांग रखी थी,जिस पर जिला कलेक्टर महादेव कावरें से श्री साय ने मुलाकात कर उन्हें 7 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव एवं आवेदन को सौंपते हुए उन्हें बताया कि डूमरबहार उप कृषि मंडी के खुल जाने से 7 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों किसानों को अपनी धान की फसल बेचने में सुविधा उपलब्ध होगी, साथ ही उन्हें धान बेचने के लिए लंबी दूरी के साथ समय की बचत होगी।जिला कलेक्टर में इस मांग पर उन्हें आस्वाशन देते हुए तत्काल सम्बंधित विभाग को कार्यवाही के लिए अनुशंसा कर पत्र प्रेषित कर दिया।

Exit mobile version