Site icon Groundzeronews

*सरोकार:–बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा ब्रम्हानिष्ठालय आश्रम में 212 नेत्र रोगियों का किया गया निःशुल्क जांच, 176 नेत्र रोगियों को दिया गया चश्मा, आश्रम के स्वयं सेवकों द्वारा नेत्र रोगियों को……………………*

जशपुरनगर। बाबा भगवान राम ट्रस्ट की ओर से रविवार को जशपुर जिले के ब्रहृमनिष्ठालय सोगडा आश्रम में निःशुल्क आंख जांच एवं चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह दस बजे बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्य बाबा गुरुपद संभव राम जी ने ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष परम् पूज्य बाबा भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन के साथ की। इसके बाद जशपुर जिले के विभिन्न गांवों से आये ग्रामीण लोगों की आंख जांच की जाने लगी। सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक चले चिकित्सा कैंप में 212 आवश्यक लोगों के आंख की जांच की गयी और आवश्यकतानुसार उन्हें निःशुल्क दवा भी दिया गया। इसके अलावा जांच के बाद 176 नेत्र रोगियों में निःशुल्क चश्मा का भी वितरण हुआ।

कैंप में पूरे दिन आते रहे रोगी

आश्रम प्रांगण में आयोजित किये गये कैंप में पूरे दिन रोगी आते रहे। जानकारी के अनुसार सबसे अधिक जिले के सोगड़ा, नालापारा, डकोना, चडिया, गोरिया टोली और डुमरा टोली गांव के लोगों ने कैंप का लाभ उठाया।नेत्र सहायक टीपी कुशवाहा और आशीष ने रोगियों के आखों की जांच की। वहीं, पूरे दिन गुरुपद बाबा कार्यक्रम का निरीक्षण करते रहे और आश्यकतानुसार सलाह देते रहे। कैंप में आश्रम के स्वयं सेवकों ने सराहनीय सहयोग किया।

Exit mobile version