Site icon Groundzeronews

*सरोकार:–बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 363 मरीजों को किया गया पावर चश्में वितरण…………*

1668353971182

 

जशपुरनगर। बाबा भगवान राम ट्रस्ट ब्रम्हानिष्ठालय सोगडा आश्रम द्वारा रविवार को जिले के बगीचा तहसील के रेंगले स्थित जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नेत्र परीक्षण कर जरूरत मंद को पावर चश्में का भी वितरण किया गया।इस शिविर में कुल 767 मरीजों ने पंजीयन कराया, जिसमें 363 मरीजों को पावर चश्में वितरण किया गया।वहीं 208 मरीजों ने भी चिकित्सा शिविर में निशुल्क दवाई प्राप्त की।मरीजों का नेत्र परीक्षण जशपुर के नेत्र सहायक टी पी कुशवाहा एवं आशीष एक्का द्वारा लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया।आयोजन कर्ताओं ने बताया की 20 नवंबर को वहीं रेंगले में ही शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिससे लोगों को चिकित्सा शिविर का लाभ मिल सके।वही शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन नारायण एवं बनारस से पधारे हुए नाड़ी विशेषज्ञ वैद्य वैकुंठ नाथ पांडे उपस्थित रहे।शिविर का आयोजन का शुभारभ प्रातः 10 बजे किया गया।शिविर की सफल बनाने में श्री सर्वेशरी समुह शाखा बगीचा एवं शाखा गुमला के सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version