Site icon Groundzeronews

*सरोकार:– बांकी नदी के जीर्णोधार आंदोलन में जिले के लोगों ने बढ़ चढ़कर किया श्रमदान एवं अंशदान, मुख्यमंत्री को लोगों ने बताया वृतांत, कलेक्टर की हुई सराहना…………*

 

जशपुरनगर। प्रदेश के इतिहास की एक बड़ी घटना जशपुर वासियों ने स्वयं श्रमदान और अंशदान कर लगभग 3 किमी लम्बी बाँकी नदी का जीर्णोद्धार कर दिया ।जिसकी चर्चा देश भर में हो रही है ।इस आंदोलन से जुड़े प्रतिनिधि कल सरना रिसोर्ट में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साथ मिलकर कलेक्टर जशपुर रितेश अग्रवाल की उपस्थिति में जल आंदोलन का विस्तृत वृतांत बताया ,जिसे बहुत ही गम्भीरता से मुख्यमंत्री ने सुना और नागरिकों के इस अभियान को भरपूर सहयोग देने हेतु कलेक्टर रितेश अग्रवाल की सराहना भी की ।जल आंदोलन के प्रतिनिधियों ने 18 किमी लम्बी बाँकी नदी का जीर्णोद्धार नरवा मिशन के तहत करने की मांग की जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहर्ष स्वीकार करते हुए इस सबन्ध में कलेक्टर जशपुर को निर्देश दिए साथ ही उन्होंने बाँकी नदी के उद्गम से लेकर संगम तक नदी के दोनों तटों पर वृक्षारोपण एवम डी सिलटिंग सहित जल ग्रहण क्षेत्र का समग्र उपचार करने का भी निर्देश दिया है ।मुख्यमंत्री के इस निर्देश से आस लगाई जा रही है कि बाँकी नदी के शेष क्षेत्र का काम अब जिला प्रशासन के द्वारा पूर्ण किया जाकर प्रदेश के इतिहास में जशपुर का नाम दर्ज कराया जाएगा ।इस हेतु प्रतिनिधमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है।

Exit mobile version