Site icon Groundzeronews

*सरोकार:- अब किसानों के लिए राहत भरी खबर, अपैक्स बैंक के लिए लगानी पड़ती थी लंबी दौड़, जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर बताई थी किसानों की समस्या, अब विभाग ने शुरू किया पहल……..*

कांसाबेल,जशपुरनगर। अब किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है।कांसाबेल क्षेत्र के हज़ारों किसानों को अपैक्स बैंक की सुविधाओं के लिए अब पथलगाव की लंबी दूरी तय करनी नही पड़ेगी,जिसके लिए अब विभाग ने काँसाबेल मुख्यालय में अपैक्स बैंक की स्थापना के लिए पहल शुरू कर दी है।गौरतलब है कि किसानों की इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर महादेव कावरें से उन्हें मुलाकात कर कांसाबेल मुख्यालय में अपैक्स बैंक की स्थापना की मांग रखी थी।जिस पर जिला कलेक्टर ने किसानों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कांसाबेल विकासखंड मुख्यालय में अपैक्स बैंक स्थापना के लिए सहायक पंजीयक सहकारी संस्था को निर्देशित किया है,जिसके बाद अब इस मांग को लेकर अपैक्स बैंक की स्थापना को लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू हो गयी।कांसाबेल मुख्यालय में अपैक्स बैंक नही होने की वजह से किसानों को अपनी धान एवं बोनस की राशि की भुगतान एवं किसानों को शासन के योजना के तहत ऋण की सुविधा के लिए उन्हें पथलगाव की लंबी दूरी तय करनी पड़ती है,जिससे किसानों को समय के साथ अतरिक्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कांसाबेल मुख्यालय में अपैक्स बैंक की स्थापना की विभागीय पहल शुरू होने के बाद अब क्षेत्र के किसान राहत की सांस लेने लगे हैं।IMG20210904143012 1630749327

 

Exit mobile version