Site icon Groundzeronews

*सरोकार:- निशक्त, जरूरतमंद एवं बुजुर्गों के सम्मान में जीवन ज्योति स्कूल कोकियाखार में कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थी प्रतिभागियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति..*

 

कोतबा,जशपुरनगर:- विगत 8 वर्षों से लगातार जीवन ज्योति स्कूल कोकियाखार के प्रांगण में विधवा बुजुर्ग एवं अनाथों के सम्मान में कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित होते आ रहा है | जिसमें शाला के विद्यार्थीयों व जीवन ज्योति स्कूल कोकियाखार व चिकनीपानी के विद्यार्थी प्रतिभागियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई | कार्यक्रम की शुरूआत प्रभु वंदना के साथ हुई, जिसके बाद नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य डांडिया नृत्य नागपुरी नृत्य एकांकी सहित अन्य विधाओं पर प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं अनुशासित व होनहार बच्चों को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया |साथ में जीवन ज्योति स्कूल की ओर से विधवा अनाथ एवं बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़ों का एवं स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया|जीवन ज्योति प्रबंधन की ओर से विधवा महिलाओं अनाथ बच्चो एवं बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़े देकर सम्मानित किया गया।साथ ही 7 वर्षो से 5 अनाथ बच्चो का निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था के साथ भरण पोषण का खर्च भी संस्था के द्वारा व वहन किया जा रहा है। जीवन ज्योति स्कूल के द्वारा दस गरीब अनाथ बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिथि सुकृत सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत पत्थलगांव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की इन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान जीवन ज्योति स्कूल की समाज हित मे किये जा रहे प्रेरणा दायक कार्यो की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि मानवसेवा सबसे बड़ी सेवा है। इसलिए प्रत्येक आदमी को मानव सेवा के प्रति तत्पर रहना चाहिए और निस्वार्थभाव से जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए।मुसीबत के समय किसी को सहायता प्रदान करके उसके दुख का निवारण करने से खुद को जो सुख की अनुभूति होती है उस खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता। मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री रत्ना पैकरा सहित मुख्य रूप से मुरली यादव (पूर्व उपसरपंच) अनिरूद्ध यादव, स्कूल प्रबंधक श्री सिरिल कुजूर, बी. खेस, शाला विकास समिति के अध्यक्ष जनक प्रसाद पैंकरा, प्रधान पाठक बालकृष्ण देशवारी, अलसिना कुजूर, सहा. शि. जसिन्ता, अमित, मनोज, आजकुमारी, सुनीता आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version