Site icon Groundzeronews

*सरोकार:– सड़क की मरम्मत करने उतरे जनप्रतिनिधि, शासन प्रशासन के अनदेखी के बाद जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने लिया संज्ञान, ग्राम पंचायत के स्तर के जनप्रतिनिधि अब सड़क मरम्मत कार्य में जुटे………….*

कांसाबेल, जशपुरनगर। सड़कों की दुर्दशा सुधारने में अब शासन प्रशासन एवं विभागीय अधिकारी पूरी तरह से फेल है।जिले में बरसात के बाद ग्रामीण सड़कों की दुर्दशा का आलम यह है की राहगीरों को इस मार्ग में गुजरना बड़ी समस्या बन गई है। लगातार सड़कों की मरम्मत को लेकर आवाज उठाने वाले क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने टांगरगांव से पेमला मार्ग की मरम्मत को लेकर दूरभाष से ग्राम पंचायत टांगरगांव के सरपंच नीलम टोप्पो एवं सचिव अमर सीदार से चर्चा करते हुए इस जर्जर मार्ग की मरम्मत कार्य करने को कहा था,जिस पर आज से इस टांगरगांव से पेमला मार्ग की जेसीबी मशीनों से गड्डे भरने का काम शुरू हो गया है,अब इस सड़क की मरम्मत हो जाने से राहगीरों को बड़ी राहत मिलेगी। श्री साय ने प्रदेश सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की प्रदेश में केवल कुर्सी की दौड़ चल रही है, यहां की सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में पूरी तरह से फेल है, सड़कों की मरम्मत करने के लिए शासन प्रशासन के पास बजट तक नहीं है।

Exit mobile version