Site icon Groundzeronews

*”सरोकार:-खंड वर्षा के लिये इस नेता ने,मुख्यमंत्री को दिया लिखित आवेदन,कहा अल्प वर्षा से किसानों की बढ़ी मुसीबत,मानसून के बेरुखी से फरसाबहार विकाशखण्ड के किसानों पर कर्ज से..माथे पर आई संकट..!*

IMG 20220804 135827

 

जशपुरनगर:-अल्प वर्षा और मौसम की बेरुखी के कारण सरगुजा संभाग के के किसानों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.”किसानों के हितों को लेकर जिला पंचायत सदस्य विष्णु कुलदीप ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सूखा घोषित करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मानसून 2022 में विकास खण्ड – फरसाबहार जिला जशपुर ( छ.ग. ) को कम वर्षा / खण्ड वर्षा के कारण सुखा घोषित करने के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन , नवा रायपुर , अटल नगर के द्वारा सन्दर्भित पत्र दिनांक 01/08/2022 को आदेश जारी किया गया है जिसमें मानसून 2022 में विकास खण्ड – फरसाबहार जिला – जशपुर ( छ.ग. ) को कम वर्षा / खण्ड वर्षा के कारण सुखा घोषित करने के संबंध में छूट गया है विकास खण्ड – फरसाबहार , जिला – जशपुर ( छ.ग. ) में बहुत कम वर्षा हुआ है जिससे किसानों की मानसिक एवं आर्थिक स्थिति समाज में अत्यंत खराब है । किसान समाज की आर्थिक व सामाजिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए विकास खण्ड – फरसाबहार जिला – जशपुर छ.ग. का किसानों की जमीन की भौतिक सत्यापन करते हुए सुखा घोषित किया जाना न्यायोचित होगा । यदि विकास खण्ड फरसाबहार जिला – जशपुर छ.ग. के किसानों को कांग्रेस व भा.ज.पा. की राजनैतिक अड़चनों में न पड़वाकर उनका उचित मापदण्ड विभाग के द्वारा करते हुए किसानों को उनकी क्षति की मूल्यांकन कर सुखा घोषित करते हुए उनके जीवन उपार्जन हेतु विकास की महत्वपूर्ण कामों का संचालित किये जाने की याचना किसानों की ओर से करता हूँ । छ.ग. शासन महत्वपूर्ण कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए सुखा घोषित किये जाने की कष्ट करें ।

IMG 20220804 134752

Exit mobile version