Site icon Groundzeronews

*सरोकार:– प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत मृतक परिवार को मिला 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना एवं भारतीय स्टेट बैंक की पहल से इस परिवार को मिला संबल………………*

Picsart 22 07 01 11 46 23 049

कांसाबेल। केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना मृतक परिवार के लिए वरदान साबित हो रही है।इस योजना के तहत बीमा योजना की राशि 2 लाख रुपए को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत जिले के कांसाबेल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नरियरडांड निवासी प्रसंत तिर्की की मृत्यु के पश्चात उनके परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान किया है।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के बीपीएम कमलेश श्रीवास ने बताया की मृतक प्रसंत तिर्की गंभीर बीमारी से ग्रसित से जिनका इलाज के दौरान मृत्यु हुई थी,तथा मृतक के द्वारा बीमा सखी अनिता साहू एवं बीसी सखी कौशल्या विश्वकर्मा द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत उनका 330 रुपए का सलाना बीमा कराया गया था,जिससे मृतक की पत्नी को इस योजना के तहत 2 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया,इस मौके पर जनपद पंचायत कांसाबेल के सीईओ एल एन सिदार, बीपीएम कमलेश श्रीवास,वायपी बलराम सोनवानी,स्टेट बैंक के मैनेजर आर के दीपक एक्का।इस योजना के तहत मृतक परिवार को लाभान्वित कराने में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना एवं भारतीय स्टेट बैंक की टीम का महत्वपूर्ण भूमिका रही। मृतक की पत्नी दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलने के बाद राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के कर्मचारी एवं भारतीय स्टेट बैंक,बीमा सखी,बीसी को साधुवाद दी।गौरतलब है की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत गांव गांव में बैंक मित्र,बीमा सखी,बीसी सखी गठित कर लोगों तक शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को पहुंचाकर उन्हें प्रेरित करते हुए लाभान्वित कर रही है,साथ ही उनसे प्रेरित होकर योजना के जुड़ कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।

Exit mobile version