Site icon Groundzeronews

*सरोकार :–”मुस्कान कार्यक्रम” के तहत स्कूली बच्चों के चेहरे में आई नन्हीं मुस्कान,जब उन्हें मिली जूते,बेल्ट एवं टाई,एमपी गारमेंट्स के सौजन्य से किया गया वितरण………………..*

Picsart 22 08 06 16 24 25 685

कांसाबेल।शिक्षक विद्यार्थियों के मध्य एक ऐसा संबंध व माहौल बने कि बच्चे अपने शंका समाधान हेतु बिना किसी डर व झिझक के शिक्षकों से अपनी समस्या बता सके । शिक्षक बच्चों को जिज्ञासु प्रवृत्ति का बनाने का निरंतर प्रयास करें। उक्त बातें शासकीय हाईस्कूल खुटेरा में आयोजित “मुस्कान” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कुलवंत सिंह भाटिया जी , अध्यक्ष, ब्लॉक शिक्षा समिति जनपद पंचायत कांसाबेल ने कही ।विकास खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड कांसाबेल श्री संजीव कुमार सिंह के निर्देश व मार्गदर्शन में शासकीय हाई स्कूल खुटेरा के प्रभारी प्राचार्य श्री कमल चंदेल के पहल व प्रयास एवं कांसाबेल में स्थित विख्यात “एमपी गारमेंट्स” के संचालक श्री आशीष अग्रवाल के सहयोग से मुस्कान कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया । सर्वप्रथम शाला समिति के समस्त सदस्यों द्वारा अतिथियों का पारंपरिक नृत्य से स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला , माध्यमिक शाला तथा हाई स्कूल खुटेरा के कुल 173 विद्यार्थियों को नये जूते, बेल्ट व टाई का वितरण जन सहयोग के तहत “एमपी गारमेंट्स” के सौजन्य से किया गया । “मुस्कान” कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित सभापति व युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री रवि शंकर शर्मा जी ने कहा कि एक शिक्षक पालक व बालक के समन्वित प्रयास से विद्यालय एक नई ऊंचाई पर जाता है उन्होंने बताया कि यदि लक्ष्य बनाकर कोई भी कार्य किया जाए तो सफलता निश्चित है। इस कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी ने समस्त विभागीय जानकारी दी तथा महाराष्ट्र में स्थित “वाबलेबाड़ी” स्कूल का जिक्र करते हुए बताया कि शिक्षक व पालक मिलकर यदि प्रयास करें तो सरकारी स्कूल को भी एक ऊंचे दर्जे का स्कूल बना सकते हैं । उन्होंने इस सोच के लिए प्रभारी प्राचार्य व समस्त शिक्षकों की तारीफ की तथा भविष्य में और भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कांसाबेल की पहचान “एमपी गारमेंट्स” के संचालक श्री आशीष अग्रवाल ने अपने अनुभव बांटते हुए बताया कि उनकी पूरी शिक्षा सरकारी विद्यालय में हुई है तथा सरकारी विद्यालय के शिक्षक बहुत ही प्रतिभाशाली होते हैं। हाईस्कूल खुटेरा के शाला प्रबंधन व विकास समिति के अध्यक्ष श्री मार्शल एक्का जी ने इस प्रयास की सराहना की । इस अवसर पर डीडीसी श्रीमती अमरबेला एक्का , श्री ज्योति प्रकाश खाखा, अध्यक्ष एसएमसी, उपसरपंच श्री मायाराम उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्व पहल से सभी शिक्षक एक निश्चित ड्रेस कोड में थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती ज्योतिर्मनी खाखा,श्रीमती साधना भगत, श्री आत्माराम चौहान, श्रीमती कल्पना खेस, श्री रामवृक्ष साय, श्री रामकिशोर राम, श्रीमती आशा रानी भगत श्री भूपेंद्र खुंटिया, कुमारी विजया ज्योति वारे, श्रीमती संजू लकड़ा, श्रीमती आशा लकड़ा, श्री समीर बेक , मनीष एक्का, भुजबल साय सहित सभी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन संकुल केंद्र खुटेरा की संकुल शैक्षिक समन्वयक श्रीमती निझर तिर्की द्वारा किया गया। अंत में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा अतिथियों व पालकों का आभार तथा इस आयोजन को टीमवर्क के रूप में कार्य कर सफल बनाने हेतु अपने समस्त सहकर्मियों को बधाई दिया गया।

Exit mobile version