Site icon Groundzeronews

*सरोकार:- हाथी प्रभावित इलाकों में विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर जूझ रहे ग्रामीणों को मिली रौशनी, जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने ग्रामीणों की मांग पर पहल करते हुए शुरू करवाई विद्युत आपूर्ति, बीते 10 दिनों से अंधेरे में थे ग्रामीण…………………..।*

 

 

कांसाबेल। जिले भर में बीते 3 दिनों से मूसलाधार बारिश जारी है,वही भारी बारिश एवं बिजली चमकने गरजने के कारण विद्युत समस्या उत्पन्न हो गयी है।कांसाबेल विकासखंड के ग्राम रेबड़ा में ट्रांसफार्मर फेल हो जाने से बीते 10 दिनों से ग्रामीण अंधेरे में गुजार रहे थे,वही यह क्षेत्र हाथी प्रभावित होने की वजह से गांव से सटे पास के जंगल मे हाथियों का आवागमन लगा रहता है , जिससे ग्रामीण विद्युत आपूर्ति बंद हो जाने से पूरी तरह से दहसत में रात गुजार रहे थे।ग्रामीणों ने इस विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर क्षेत्र के संवेदनशील जिला पंचायत सदस्य सालिक साय से मुलाकात कर अवगत कराते हुए निराकरण करने की मांग किए थे।श्री साय ने इस विद्युत समस्या को लेकर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से तत्काल दुरभाष से चर्चा करते हुए रेबड़ा गांव में 25 केव्ही ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही थी।जिस पर विभाग ने तत्प्रता दिखाते हुए गुरुवार को गांव में खराब ट्रांसफार्मर को बदल कर ग्रामीणों को विद्युत समस्या से निजात दिलाई है।श्री साय ने विभाग के अधिकारियों को उनकी तत्प्रता पर धन्यवाद दिया है।वही ग्रामीणों में डीडीसी सालिक साय के इस पहल पर उन्होंने भी उन्हें साधुवाद देते हुए खुसी जाहिर की है।

Exit mobile version