Site icon Groundzeronews

*सरोकार:– अंधेरे में रात गुजार रहे ग्रामीणों को मिली रोशनी, समस्या को लेकर ग्रामीणों ने डीडीसी सालिक साय को कराया था अवगत, तत्परता दिखाते हुए समस्या से दिलाई निजात………………..*

कांसाबेल।क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय लगातार अपने डीडीसी क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या सुनकर तत्काल निराकरण करने में सबसे कामयाब जनप्रतिनिधि साबित हो रहे हैं,जिससे ग्रामीण अपनी क्षेत्र की विभिन्न समस्या की फरियाद लेकर कांसाबेल मुख्यालय स्थित उनके निजी कार्यालय पहुंचते हैं और ,जिला पंचायत सदस्य सालिक साय बड़े ही सहज सरल अंदाज में लोगों की समस्या सुनते हैं,ग्रामीणों की समस्या को बड़ी गंभीरता से लेते हुए निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराकर पहल करते हैं।उनके सहज सरल अंदाज को लेकर क्षेत्र के लोगों में दिनों दिन लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।वही आज डीडीसी सालिक साय ने अपने डीडीसी क्षेत्र के ग्राम चेटबा में विगत एक सप्ताह से अंधेरे में रात गुजार रहे ग्रामीणों को रोशनी दिलाई है,जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है,गौरतलब है की इस गांव में बीते एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर फैल हो जाने से लोग अंधेरे में रात गुजारने में मजबूर थे, समस्या को लेकर ग्रामीणों ने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय को मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया था,जिस पर समस्या को गंभीरता से लेते हुए श्री साय ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा करते हुए निराकरण करने का आग्रह किया था,जिस पर आज गांव में नया 100 केवी ट्रांसफार्मर लगाए जाने के बाद गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई,जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गई है ,इस तत्परता को लेकर गांव के सूरजसाय,बीरसाय,बबलू,मधेश्वर,प्रह्लाद,नरेंद्र,बलराम,सुरियो,कमल,दिलराम, अमीत,मुन्ना,बलमत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने डीडीसी सालिक साय को धन्यवाद ज्ञापन सौंपकर साधुवाद दिया है।डीडीसी सालिक साय ने कहा की लोगों की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो उसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे,साथ ही क्षेत्र की बिजली ,पानी ,सड़क ,शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी सुविधाओं के लिए सतत प्रयास करेंगे।

Exit mobile version