Site icon Groundzeronews

*हिमाचल प्रदेश एवं भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, कांग्रेसियों ने मनाया जीत का जश्न, जमकर की आतिशबाजी………*

IMG 20221208 WA0109

 

कांसाबेल।हिमाचल प्रदेश एवं भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बड़ी जीत पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। कांग्रेसियों ने यहां के बस स्टैंड में जीत की आतिशबाजी कर जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने कहा कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव जीत से यह साबित होता है कि भुपेश पर भरोसा है,उन्होंने कहा की भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं जनता से खुश है,जिसका नतीजा है की उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली।उन्होंने कहा की विधायक रामपुकार सिंह व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सरकार जनहित के लिए कार्य कर रही है।इस अवसर पर जिला कांग्रेस सचिव हंसराज अग्रवाल,जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस रामकुमार गुप्ता ,ब्लॉक उपाध्यक्ष ललित जैन,आदिवासी नेता मारशेल एक्का, ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक शर्मा,युवा नेता रज्जु भाटिया , अंकित गोयल, अभिमन्यु सिदार,आईटी सेल जिला महासचिव लीलापत यादव समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे ।

Exit mobile version