जशपुर, सन्ना:- जशपुर जिले के सुदूर अंचल सन्ना में जहां नवीन तहसील बनने की घोषणा होने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ ग्रामीणों ने भी भारी खुशी जाहिर किया था और जशपुर विधायक के साथ मुख्यमंत्री को भी सभी ने सोशल मीडिया के जरिये धन्यवाद भी दिया था।परन्तु वहीं तहसील कार्यालय के भूमि पूजन के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश देखने को मिलने लगा है और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन तक कि चेतावनी दे डाली है।
पूरा मामला आपको बता दें कि जिले के सन्ना में नवीन तहसील घोषणा के बाद बीते दिन गुरुवार को तहसील कार्यालय का भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया था।जिसमें मुख्यातिथि जशपुर विधायक विनय भगत को बनाया गया था और उन्ही के हाथों भूमिपूजन भी सम्पन्न हुआ।इतने बड़े प्रशासनिक कार्यक्रम आयोजन होने के बावजूद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जनपद सदस्यों को सूचना नही मिलने पर जनपद सदस्यों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।जनपद सदस्य इस मामले को पद का अपमान समझ रहे हैं।क्षेत्रीय जनपद सदस्यों ने ग्राउंड जीरो न्यूज से चर्चा करते हुऐ बताया कि सन्ना तहसील के लिए उनके द्वारा जनता के साथ मिल कर सालों से संघर्ष किया जाता रहा था जो दसकों बाद कांग्रेस की सरकार में पूरी हुई। परन्तु इतने बड़े प्रशासनिक आयोजन की जानकारी नही मिलना हम जनप्रतिनिधियों का भारी अपमान है जिसकी शिकायत भी हमारे द्वारा उच्चाधिकारियों से की जायेगी और आयोजक पर तत्काल कार्यवाही नही होगी तो हमें समर्थकों के साथ मिल कर आंदोलन का रुख अपनाना पड़ेगा।
इस पूरे मामले में बड़ी बात तब निकल कर आई जब हमने जनपद सीईओ विनोद सिंह से इस मामले में जानकारी लेने के लिए फोन पर चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि तहसील भूमिपूजन की सूचना या आमंत्रण क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को तहसीलदार के द्वारा देना चाहिए जिसकी सूचना उनके द्वारा हमे भी नही दी गयी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का सम्मान होना चाहिए था। हालांकि इस कार्यक्रम की जानकारी हमारे सचिव के द्वारा फोन पर मुझे दिया गया था।परन्तु राज्य नोडल अधिकारी के द्वारा निरीक्षण में आने पर मैं कार्यक्रम में उपस्थित नही हो पाया।