कांसाबेल,जशपुरनगर।प्रदेश सहित अब जिले में एक बार फिर कोरोना के तीसरी लहर का कहर देखने को मिल रहा है,बीती रात को जिले में 70 संक्रमित मरीज मिलने के बाद कलेक्टर ने कई गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।वही कल जिले के जनपद पंचायत कांसाबेल कार्यालय के लेखापाल का रायपुर में प्रशिक्षण केंद्र से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद आज गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद कार्यालय में सभी कर्मचारियों का कोरोना जांच किया गया जिसमें जनपद के 2 कर्मचारियों का कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वही जोगपाल स्कूल के 3 शिक्षक एवं कांसाबेल थाना से 2 जवानों की कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है ,जिसके बाद मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।वही स्वास्थय विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित हुए मरीजों के संपर्क में आए लोगों का ट्रेस किया जा रहा है।कांसाबेल के बीएमओ डॉ संध्या रानी टोप्पो ने बताई की सभी कर्मचारियों का इंटीजेन टेस्ट के दौरान 11 मरीजों की कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।वही संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों का ट्रेस किया जा रहा है।