Site icon Groundzeronews

*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात*

 

रायपुर, 18 दिसम्बर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में पत्थलगांव विधायक श्री राम पुकार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की । प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को उनके 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी । प्रतिनिधियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए आभार पत्र सौंपकर मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया। साथ ही उन्होंने पत्थलगांव क्षेत्र के युवा लेखक श्री श्रेयांश मित्तल द्वारा लिखित पुस्तक ‘हौसलों की उड़ान’ की प्रति भी भेंट की ।

इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री यू. डी. मिंज, विधायक श्री बृहस्पति सिंह, श्री पूनम गुप्ता जी, श्रीमती आरती सिंह, श्री हंसराज अग्रवाल और श्री अंकित गोयल उपस्थित थे ।

Exit mobile version