Site icon Groundzeronews

*अपराध:-गर्भवती गौ की हत्या कर मांस खाने व बेचने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार,इस थाने की पुलिस को मिली सफलता..पढ़िये पूरी खबर,जाने कहाँ का है..मामला..!*

IMG 20220826 WA0091

 

जशपुरनगर,बागबहार-: जशपुर जिले के बागबहार थाना अंतर्गत ग्राम सराइटोला में गौ हत्या का मामला सामने आया है।
गौ हत्या के मामले में 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही दो आरोपी फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बागबहार थाना अंतर्गत के ग्राम पंचायत सराईटोला की है जहां गुरुवार को मुखबिर की सुचना पर बागबहार पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को गंभीरता से जांच करते हुए आरोपी इजलुस एक्का,सुखु कुजूर,रिजु एक्का उर्फ रिजयूस, इस्माईल एक्का के द्वारा गांव के ही मठपहरिया निवासी जयनाथ राऊत से गर्भवती गाय को 1500 रु में खरीद कर पालने के नाम से लाए थे, गाय को खरीद के लाने के बाद गुरुवार को सराईटोला के गौठान के पास रात्रि तकरीबन 7 बजे गाय मारकर मांस को टुकड़ों में काट रहे थे, मौके पर पुलिस के देख के चारों आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए ग्रामीणों की मदद से बागबहार पुलिस ने गांव से ही चार आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया वही दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है,
वही पुलिस द्वारा गाय का पोस्टमार्टम कर आरोपियों के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत 429,4,5,10,छत्तीसगढ़ कृषक 2004 पशु अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
मामले में बागबहार थाना प्रभारी जनक राम कुर्रे, ए,एस,आई रामनाथ राम,भुनेश्वर भगत, कोसमोस,अनुज कुजूर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version