Site icon Groundzeronews

*राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के अधिवेशन में विवादित बयान मामले में प्रेम कुमार गेड़ाम के खिलाफ सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध दर्ज,आगे यह हो सकती है कार्रवाई ……….पढिये पूरी खबर,ग्राउंड जीरो ई न्यूज पर।*

IMG 20220908 WA0043

जशपुरनगर। हिंदू देवी देवताओं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,पं जवाहर लाल नेहरू और राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने महाराष्ट्र के प्रेम कुमार गेड़ाम के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर सिटी कोतवाली में की गई शिकायत की जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर प्रेम कुमार गेड़ाम के खिलाफ धारा 153 ए,295 ए, 505,1बी के तहत अपराध पंजिबद्व किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि आरोपित प्रेम कुमार गेड़ाम का यह विवादित बयान बीते रविवार को शहर के वशिष्ठ कम्युनिटी हाल में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के संयुक्त अधिवेशन के दौरान सामने आया था। अपने इस बयान में आरोपित ने हिंदू देवी देवताओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु को लेकर घोर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। इस अधिवेश का विडियो वायरल होते ही,जिले में आक्रोश व्याप्त हो गया। भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत और भाजयुमों के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीतिन राय के नेतृत्व में सिटी कोतवाली में शिकायत करते हुए,प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया था। कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद,लोगों की आंखें अब इस मामले में होने वाली गिरफ्तारी पर टिकी हुई है। भाजपा के नेताओं के साथ आम लोग बयान देने वाले प्रेम कुमार गेड़ाम के साथ ही,उनके द्वारा आपत्तिजनक बयान दिए जाने के दौरान हंस हंस कर ताली बजा रहे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहें हैं। वहीं,पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच के आधार पर,एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई है,आगे मामले की जांच में आए तथ्यो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version