Site icon Groundzeronews

*ड्रोन कैमरे से खेतों में हुआ डीएपी खाद का छिड़काव,विशेषज्ञों ने बताया नई टेक्नोलॉजी से किसानों को क्या फायदा होंगे, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर..*

IMG 20231217 WA0313

 

बालोद। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिला बालोद के संकरा ग्राम पंचायत मे दिनांक 16/12/23 ड्रोन द्धारा नैनो डी ऐ पी का छिड़काव किसान के खेत में किया गया तथा इस नई ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में ग्रामीणों को बताया गया, इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारीगण,कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारीगण,इफको कम्पनी के अधिकारी एवं डेमोंस्ट्रेशन हेतु ड्रोन उपलब्ध कराने वाली भारत सरकार की कंपनी एन. एफ. एल से श्री एस के भगत, प्रभारी, क्षे. का. रायपुर एवं जिला प्रभारी देबशिश प्रूस्टी उपस्थित थे एवं कृषि कार्य हेतु ड्रोन का सफल डेमोंस्ट्रेशन किया गया

Exit mobile version