Site icon Groundzeronews

*गणतंत्र दिवस दिल्ली राज्यपथ में जशपुर की बेटियां दिखाएंगी अपना जौहर, 26 जनवरी को राज्यपथ में छत्तीसगढ़ पंथी टीम से जशपुर जिले की बेटियां करेंगी प्रतिनिधित्व….*

1672972559556

 

बागबहार -: वंदे मातरम नृत्य महोत्सव 2023 के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दो बेटियां राज्यपथ में प्रतिनिधित्व करेंगी, दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में जनभागीदारी की भावना को बढ़ाने के लिए संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वंदे मातरम नृत्य महोत्सव विभिन्न चरणों मे करवाया गया है, जिसमे चार राज्यों में छत्तीसगढ़,तेलंगाना,आंध्रप्रदेशऔर महाराष्ट्र के बीच आयोजित किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव अंतर्गत ग्राम बागबहार, सांवाटोली के रहने वाले प्रोफेसर आर.एस.कांत की सुपुत्री कु. विशाला सिंह इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में एम.एस. सी.की छात्रा है,जो किछत्तीसगढ़ से दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाले राज्यपथ में अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है, जिस पर 5 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना हुई है तथा वह अपने इस कार्यक्रम के लिए 18 दिनों तक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अभ्यास करेगी।ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ राज्य से छत्तीसगढ़ी पंथी परिवार में दस है जिनमे सहयोगी में पांच लड़के तथा पांच लड़कियाँ है जो एक साथ पंथी नृत्य करेंगे, सभी सदस्य 23 जनवरी तक अभ्यास के पश्चात 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन अपनी प्रस्तुति देंगे यह जशपुर जिले सहित राज्य के लिए गौरव का विषय है।

Exit mobile version