Site icon Groundzeronews

*डीडीसी नवीना ने दिव्यांग बालिका को मोटराइज्ड ट्राय सायकल उपलब्ध कराने कलेक्टर को लिखा पत्र,अधिक विकलांग होने के कारण सामान्य ट्राय सायकल चला पाने में असमर्थ है, मिली तो बदल जाएगी जिंदगी…..*

IMG 20211214 185650 1

कोतबा/जशपुर। :- जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 सुश्री नवीना पैंकरा ने तमामुण्डा की जीवन ज्योति बेग को मोटराइज्ड ट्राय सायकल उपलब्ध करवाने कलेक्टर जशपुर को पत्र लिखा है।

डीडीसी नवीना पैंकरा ने बताया कि वे अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान फरसाबहार के आश्रित ग्राम तमामुण्डा पहुंची हुई थी तभी दिव्यांग जीवन ज्योति बेग पिता मन्नू साय बेग आ कर मोटराइज्ड ट्राय सायकल की मांग करते हुए बताया कि वे अधिक विकलांग होने के कारण सामान्य ट्राय सायकल चला पाने में असमर्थ है उसे मोटराइज्ड ट्राय सायकल की आवश्यकता है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए डीडीसी नवीना पैंकरा ने जशपुर कलेक्टर को पत्र लिख कर मोटराइज्ड ट्राय सायकल उक्ताशय का लिख कर उपलब्ध कराने की मांग करते हुए मानवता का परिचय दिया है।

Exit mobile version