Site icon Groundzeronews

*स्कूल निरीक्षण में पहुंचे “डीडीसी सालिक साय”, शिक्षा की लचर व्यवस्था देखकर भड़के नेता, कहा “शिक्षा व्यवस्था” करें दुरुस्त, बच्चों की पढ़ाई में कोताही बरतने वाले शिक्षकों को दी कड़ी चेतावनी…………….*

जशपुरनगर। जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने शिक्षा व्यवस्था की तहकीकात करने स्कूलों का निरीक्षण किया,वहीं निरीक्षण के दौरान स्कूली बच्चों से पाठ्यक्रम के अलग अलग विषयों के बारे में जानकारी ली,जिस पर बच्चों द्वारा किसी प्रकार की संतोषप्रद जवाब दे नहीं पाए,न ही ढंग से हिंदी के पाठ्यक्रम पढ़ पाए न ही अंग्रेजी माध्यम को बता पाए।शिक्षा की लचर व्यवस्था देखकर डीडीसी सालिक साय ने स्कूल में पदस्थ शिक्षकों पर जमकर भड़के।और उन्हें चेतावनी देते हुए कहा की इस स्कूल में दुबारा निरीक्षण के दौरान शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं मिलने पर कार्यवाही की बात कही है।डीडीसी सालिक साय ने कांसाबेल तहसील के प्राथमिक शाला महुवाकानी ,शासकीय बालक विद्यालय पोंगरो एवं कन्या शाला पोंगरो का निरीक्षण किए।निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन योजना को लेकर भी स्वादिष्ट भोजन देने एवं मीनू के आधार पर पहले चख कर बच्चों को भोजन परोशने के निर्देश दिए,साथ विद्यालय प्रांगण को साफ सफाई व्यवस्था को लेकर भी बात कही।

Exit mobile version