Site icon Groundzeronews

*डीडीसी सालिक साय ने जनदर्शन मे सुनी लोगों की समस्या, मामले में त्वरित कार्यवाही का आश्वासन*

IMG 20240219 181626

*जशपुरनगर* जिला पंचायत जशपुर के सदस्य सालिक साय ने कांसाबेल स्थित अपने कार्यालय मे लोगो की समस्याएं सुनी और उनका यथा शीघ्र निराकरण करने का भरोसा दिया. जनदर्शन मे पेयजल, विद्युत, राजस्व विभाग की समस्या प्रमुख थी. जन दर्शन मे आये लोगो को डीडीसी सालिक साय ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ सरकार, प्रदेश मे बुनियादी सुविधाओ के विस्तार के लिए तेजी से काम कर रही है. उन्होंने बताया कि विधान सभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी के तहत किये गए वायदो को भी सरकार पूरी कर रही है. पीएम आवास,21 क्विंटल धान खरीदी, महतारी बंदन योजना, पीएससी घोटाले की सीबीआई जाँच, पारदर्शिता के साथ परीक्षा का आयोजन जैसे वायदो को सरकार गठन के तीन महीने के अंदर ही पूरा कर दिया गया है. आने वाले दिनों मे शेष वायदो को भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अवश्य पूरा करेंगे.

Exit mobile version