Site icon Groundzeronews

*निर्णय:-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दो टूक,कहा..राजस्व अमले में 3 वर्षों से जमें पटवारियों का करें स्थान परिवर्तन..!*

 

जशपुरनगर:-राजस्व अमले में लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सूबे के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने बड़ा निर्णय लिया है।
उन्होंने कलेक्टरों के साथ कांफ्रेंस मीटिंग में साफ निर्देश दिया है कि जिन जगहों पर 3 वर्षों से पटवारियों का स्थांतरण नही हुआ है.उन्हें एक जगह से दूसरे जगह परिवर्तन करें।
मुख्यमंत्री के इस आदेश से यह समझा जा रहा है कि राजस्व मामलों में लगातार शिकायतों को लेकर यह फैसला लिया गया है.इससे राजस्व मामलों में लोगों को सुविधाएं मिलेंगी।

विदित हो कि प्रदेश में लोग वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ पटवारियों और भू माफियाओं के साठ गांठ से पीड़ित थे ।

जिसके कारण लगातार जमीनों की हेराफेरी की शिकायत मिल रही थे।
3 साल से एक स्थान पर जमे पटवारियों का होगा तबादला करने के निर्देश सभी कलेक्टर को मुख्यमंत्री ने दिए है।
शहरी क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से राजस्व अमले में होगा स्थान परिवर्तन।
अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय का जमीनी स्तर पर कितना पालन होता है और लोगों को राहत मिलती है।

Exit mobile version