Site icon Groundzeronews

*डिलिस्टिंग महारैली: जनजातीय समाज दिल्ली में भरेगा हुंकार, जून के अंतिम सप्ताह में लाखों की संख्या में जनजातीय समाज दिल्ली कूच करेगा:- गणेश राम भगत*

IMG 20240518 WA0004

 

 

जशपुरनगर. अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच की जिला स्तरीय बैठक मंच के राष्ट्रीय कार्यालय बाकी टोली जशपुर में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत एवम राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूर्य नारायण सूरी उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने कहा की मेरे जीवन का प्रमुख उद्देश्य है देश के 12 करोड़ जनजातीय समाज के साथ पिछले 75 वर्षों से हो रहे अन्याय से मुक्ति दिलाना और जिस दिन डिलिस्टिंग का कानून बनेगा उसी दिन देश के जनजातीय समाज को सही मामले में न्याय मिलेगा ।और इसके लिए पिछले 20 वर्षो से अनवरत कार्य चल रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूर्य नारायण सूरी ने कहा कि जनजाति सुरक्षा मंच देश की करोड़ों जनजातियों के हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है। जिन जनजातीय लोगों ने अपने जातिगत रीति रिवाज, परंपरा, प्रथा, विश्वास त्यागकर धर्मांतरित होकर ईसाई या मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिए हैं, ऐसे धर्मांतरित जनजातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करना ही डीलिस्टिंग है। जिला एवं प्रदेश स्तर की रैलियां संपन्न हो चुकी हैं, अब यह आंदोलन देश की राजधानी दिल्ली में करेंगे।

इसके लिए पोस्ट कार्ड अभियान के तहत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड भेजकर अनुच्छेद 342 में संशोधन करने के लिए गांव-गांव में कार्यकता संपर्क करेंगें। प्रत्येक गांव से दिल्ली जाने की तैयारी के लिए कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर लगा दिए है । बैठक में प्रांत संयोजक रोशन प्रताप सिंह जिला संयोजक नयु राम भगत महिला संयोजक करुणा भगत सहित मंच के जिला, विकासखंड एवं ग्राम समिति के पदाधिकारी कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

Exit mobile version