कोतबा,जशपुरनगर:- अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर पांच दिवसीय धरने पर बैठे कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी जमकर आवाज बुलंद की.आंदोनलरत कर्मचारियों ने राष्ट्रगान और राज्य गीत के साथ दूसरे दिन हड़ताल की शुरुआत की उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय आवाहन पर पांच दिवसीय धरना आंदोलन का आज दूसरे दिन विकासखंड पत्थलगांव जिला जशपुर के धरना स्थल तहसील कार्यालय में समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर,अपनी दो सूत्रीय मांग केंद्र के समान 34% महगाई भत्ता देय तिथि से एरियर्स सहित एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद किए आज के आंदोलन की शुरुआत राष्ट्रगान, एवं राज्य गीत के साथ प्रारंभ हुआ तदोपरांत समस्त अधिकारी कर्मचारी के संगठन प्रमुख द्वारा अपनी मांगों के संदर्भ में प्रांतीय निर्देशों का पालन करते हुए बारी- बारी से अपना उद्बोधन दिया, उद्बोधन के कड़ी में श्री अरुण रवानी, अविनाश सिन्हा, शिवकुमार टंडन, भीमसेन स्वर्णकार, जूनस एक्का,नंदकुमार डनसेना, गिरीश सिंह, संतोष तांडे, संतोष जाटवर, पुष्प लता सिंह, कृष्णा मिरे, विनोद साहू, अरुण शाह, उदय राम राठिया, विवेकानंद मिरे,कुलदीप गुप्ता, के के पटेल, संतोष नायक, सुरेश बंजारे, यशवंत यादव, ताम्रध्वज मिरे, शशि कुजुर,रामसेवक पैकरा, जितेंद्र बघेल, राजकुमार अजगले, चिंताराम लहरें, हेमंत यादव,डी के चर्मको,जागेश्वर यादव, बेलासो तिग्गा, अपर्णा नामदेव, तुषार यादव, गुरबारु राम नेताम,सहित भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.
आंदोलन में रसोईया संघ पूर्ण रूप से उपस्थिति के साथ समर्थन दे रहा है। आंदोलन को टीचर्स एसोसिएशन संघ ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर मांगों का समर्थन किया।
उक्त जानकारी फेडरेशन के संयोजक भीमसेन स्वर्णकार ने दिया।