जशपुरनगर:-सर्वविभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर नियमितीकरण हेतु कल जशपुर जिले के समस्त संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर तिरंगा रैली के माध्यम से जशपुर कलेक्टर को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देगे ।
विदित हो कि जिले के समस्त संविदा कर्मचारियों के द्वारा 22 अगस्त से तिरंगा पट्टी लगाकर कार्य किया जा रहा था, इसी क्रम में आज कल तिरंगा यात्रा हेतु जिले के कलेक्टर को एव पुलिस अधीक्षक को जिला इकाई के पदाधिकारियों के द्वारा कल के आंदोलन की सूचना दी गई।
26 अगस्त को हमारे सत्याग्रह का अंतिम दिन है, जिला मुख्यालय में सभा का आयोजन कर जिला मुख्यालयों में स्थानीय संविदाकर्मियों द्वारा एक दिन का अवकाश लेकर तिरंगा रैली निकाली जाएगी और शासन से अपील की जाएगी कि अपने 10 दिन के वादे को पूरा कीजिये ,आज समस्त संविदा कर्मी जन घोषणा पत्र में उल्लेखित नियमितीकरण की मांग पूरी न होने से अपने आप को ठगा सा महसूस करते है। जिले के पदाधिकारियों ने समस्त संविदा अनियमित कर्मचारियों से आह्वन किया है कि कल बड़ी संख्या में महासभा में सहभागिता
सुनिश्चित करे और नियमितीकरण हेतु निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को सफल बनायें ।