Site icon Groundzeronews

*भ्रष्टाचार का दोष सिद्ध होने के बावजूद कारवाई नहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने एसडीएम से की तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग, क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें..*

IMG 20230224 WA0129

जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):- प्रदेश में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है और  प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर लगातार भ्रष्टाचार के कई गम्भीर आरोप लग रहे है।चुनाव में लगे भाजपाई भी कांग्रेस सरकार की खामियों को लगातार ग्रामीणों के बीच ले कर पहुंच रहे हैं।इसी बीच जशपुर जिले से एक और भ्रष्टाचार की बड़ी खबर निकल कर आ रही है।जहां भ्रष्टाचार की शिकायत के जांच के बाद लाखों का भ्रष्टाचार होना सिद्ध भी हो चुका है परन्तु कार्यवाही ना होने पर ग्रामीणों में अब काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।उक्त सम्बन्ध में ग्रामीणों ने एसडीएम को लिखित आवेदन दिया है।

हम बात कर रहे हैं जशपुर जिले के भ्रष्टाचार को लेकर सबसे चर्चित ग्राम पंचायत कामारिमा की जहां सालों से ग्रामीणों के द्वारा कामारिमा पंचायत में मनरेगा में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए कार्यवाही की मांग की जा रही है।जहां शिकायत होने के बाद जांच टीम बनी और करीब एक साल बाद जांच की प्रक्रिया पूरी हो गयी और ग्राम पंचायत कमारिमा में सरपंच,सचिव,इंजीनियर, एसडीओ समेत छः कर्मचारियों पर लाखों रुपये का भ्रष्टाचार करने और नाबालिक बच्चों के नाम फर्जी जॉब कार्ड बना कर सरकार के खजाने से फर्जी रूप से राशि का आहरण करने का ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप सिद्ध भी हो गया।जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया।  पुनः 07नवम्बर2022 को जिला प्रशासन के द्वारा राशि की रिकवरी करने और मामले में एफआईआर करने की नोटिस जारी की गई परन्तु बताया  जा  रहा है कि तीन महीना बीत जाने के बाद भी अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नही होने से ग्रामीणों ने अब मोर्चा खोल दिया है।जहां कमारिमा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बगीचा एसडीएम को लिखित आवेदन दे कर कार्यवाही की मांग किया है वहीं मामले में ग्राम पंचायत सरपंच सुरेंद्र राम पर धारा 40 लगाते हुए पद से पृथक करने और भ्रष्टाचारियों पर थाने में एफआईआर करने की मांग किया है।ग्रामीणों ने यहां तक कह दिया कि भ्रष्टाचार होना जब सिद्ध हो चुका है तो जिला प्रशासन अब तक थाने में एफआईआर क्यों नही करा रहा है..?प्रशासन और सरकार उचित कार्यवाही ना करके ग्रामीणों के साथ छल कर रही है और भ्रष्टाचारियों को सह दे रही है।

जब ग्राउंड जीरो ई न्यूज ने बगीचा एसडीएम से शिकायत के मामले में बात की तो उन्होंने कहा कि प्रकरण चल रहा है अब इसे दिखवाना पड़ेगा उसके बाद ही कुछ कह सकते हैं।

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत कमारिमा में मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा 2020 से लगातार की जा रही है जिसे  ग्राउंड जीरो न्यूज में हमेशा से प्रमुखता से उजागर किया है।ग्राउण्ड जीरो ई न्यूज के खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला पँचायत के द्वारा दोषियों के विरुद्ध उक्त कार्यवाही शिकायत के बाद भ्रष्टाचारियों के द्वारा घोटाला करना भी सिद्ध भी हो गया है।आज दो साल होने को है परन्तु अब तक कार्यवाही के नाम पर सिर्फ टाल मटोल ही दिखता है।यही वजह है कि अब ग्रामीण भी एक जुट हो रहे हैं और कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।हालांकि अब देखना यब दिलचस्प होगा कि आखिर कब तक इन भ्रष्टाचारियों पर कानूनी कार्यवाही होती है या फिर से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता है।

Exit mobile version