Site icon Groundzeronews

*विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं डीडीसी सालिक साय हुए शामिल, कहा मोदी की सभी गारंटी जल्द होगी पूरी…….*

IMG 20240114 WA0328

कांसाबेल,जशपुरनगर। क्षेत्र के ग्राम सेमर कछार में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम उत्साह के साथ हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी योजना एवं प्रधानमंत्री मोदी जी की सभी योजना जल्द पूरी होंगीं। उन्होंने जनता से कहा इस विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सभी विभागों का शिविर लगा है उसका निश्चित ही सभी को लाभ मिलेगा। इसी बीच डीडीसी सालिक साय ने कहा जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनका कार्ड जल्द बनाने के लिए सूची लेने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सेमर कछार की जनता से कहा आपके बीच रहने वाले आपके क्षेत्र के विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बने हैं, इसलिए आपको चिंता करने की कोई बात ही नहीं। श्री साय ने कहा उज्ज्वला गैस सिलेंडर का भी जल्द लाभ मिलेगा। श्री साय ने कहा प्रधानमंत्री योजना जो कांग्रेस की सरकार थी, तो बंद हो गई थी उसको फिर से चालू किया जाएगा। विष्णुदेव सरकार में फिर से चालू किया जाएगा। श्री साय ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी जो कहते है वो पूरा करते हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनो मिलकर अपनी सभी घोषणाओं को जल्द पूरा करेंगे। इस मौके पर अतिथि के रूप में भूषण वैष्णव ,बालेश्वर,मनेन्द्र राम,सोशल मीडिया से गणेश गुप्ता, हनुमान पारीक अरविंद गुप्ता सरपंच सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version