Site icon Groundzeronews

*विकासखंड शिक्षा अधिकारी और एबीईओ ने हायर सेकंडरी स्कूल गंझियाडीह व कोल्हेंनझरिया एवम प्रा शा फिटिंगपारा गंझियाडीह का किया आकस्मिक निरीक्षण,शिक्षक मनोयोग से समयावधि में दक्षताएं पूर्ण करने,कौशल विकसित करने एवं गुणवत्ता लाने के लिए कार्यशील रहें- श्री दुर्गेश देवांगन*

IMG 20231012 WA0218

 

फरसाबहार:-विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दुर्गेश देवांगन ने गुरुवार को हायर सेकंडरी स्कूल गंझियाडीह और प्रा शा फिटिंगपारा गंझियाडीह,हायर सेकेंडरी कोल्हेंनझरिया का निरीक्षण किया। हायर सेकंडरी गंझियाडीह के शिक्षकों और छात्र-छात्राओ को परीक्षा की तैयारी के संबंध में बताते हुए कहा कि यशस्वी जशपुर के तहत कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं को कठिन विषयों का निरंतर अभ्यास कराया जाए, जिससे शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त हो। हायर सेकंडरी कोल्हेंनझरिया में निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह छात्र छात्राओं के जीवन का महत्वपूर्ण समय है। इस समय का सदुपयोग करके अच्छे अंक प्राप्त करें, जिसका लाभ आपको जीवन पर्यंत मिल सकेगा।
इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने मेरिट की तैयारी के लिए टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि मेरिट के लिए चिन्हांकित विद्यार्थियो को लघु उत्तरीय के साथ दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लिखने का अभ्यास नियमित रूप से कराया जाए। साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की कॉपी की जांच नियमित रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि कक्षा के कमजोर विद्यार्थियों को 2-3 अंक के लघु उत्तरीय प्रश्नों को हल करने का नियमित अभ्यास कराया जाए। इस अवसर पर फरसाबहार के सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री चतुर सिंह ध्रुव भी उपस्थित थे।

*विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने प्रा शा फिटिंगपारा गंझियाडीह*
*का औचक निरीक्षण किया*। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एफ एल एन के मापदंड के आधार पर निर्धारित भाषायी कौशल और गणितीय कौशल को अपने स्कूल में लागू करें। श्री देवांगन ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा की मजबूती के लिए एफएलएन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने वाले सभी शिक्षक प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग शाला में कर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षक इस अवधारणा के अनुरूप बच्चों को बुनियादी रूप से प्रारंभिक स्तर पर मजबूत करने पर ध्यान दें। उन्होंने इस दौरान कहा कि अब शिक्षा लक्ष्य केंद्रित है अतः शिक्षक मनोयोग से समयावधि में दक्षताएं पूर्ण करने,कौशल विकसित करने एवं गुणवत्ता लाने के लिए कार्यशील रहें। यह प्रशिक्षण अज़ीम प्रेम जी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया है। प्रा शा फिटिंगपारा के विद्यार्थियों से बीइओ फरसाबहार के द्वारा कई प्रश्न पूछे गए विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए अधिकतर प्रश्नों का जवाब सही बताया गया जिस पर अधिकारी ने प्रसन्न्ता जाहिर करते हुए अछे से पढ़ाई करने एवम नियमित विद्यालय आने की बात कही।

Exit mobile version