Site icon Groundzeronews

*प्रदेश में साय सरकार बनने के बाद तेजी से हो रही है विकास– सालिक साय, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम पतरापाली में संपन्न*

1705846032944

 

दोकड़ा। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ की जशपुर के माटीपुत्र मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार सभी वर्गो के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान योजना,जनधन योजना जैसे केन्द्र सरकार की योजनाओं ने देश के जरूरतमंद लोगों की सहायता की है। उक्त बातें अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व डीडीसी सालिक साय ने कही। वे कांसाबेल तहसील के ग्राम पंचायत पतरापाली में विकसीत भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।उन्होनें कहा कि छत्तीसगढ़ में अब डबल इंजन की सरकार है। जशपुर सहित पूरे प्रदेश का तेजी से विकास होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की कमान सम्हालते ही विधानसभा चुनाव के समय मोदी की गारंटी के तहत किये गए वायदों को तेजी से पूरा करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण करने के 15 दिन के अंदर ही सरकार की पहली केबिनेट बैठक में 18 लाख लोगों को पीएम आवास की मंजूरी दे चुकी है,21 क्विंटल धान की खरीदी,दो वर्ष का बकाया बोनस का भुगतान कर चुकी है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार ने कांग्रेस सरकार के दौरान हुए पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया है। इससे,युवाओं को न्याय मिल सकेगा। उन्होनें कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने और अपने आसपास रहने वालों को भी इन योजनाओं की जानकारी देकर,लाभ लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की।इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, बीडीसी कांति देवी,प्रतिमा भगत सरपंच,सीईओ जय गोविंद गुप्ता, रवि यादव,रामबिलास राम,देवदत्त सिंह,बालेश्वर चक्रेश,टंकेश्वर यादव ,बसंत वर्मा,बालेश्वर यादव ,संतोष चौहान सचिव,पंचगण सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Exit mobile version