Site icon Groundzeronews

*कुनकुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुरू होगी डायलिसिस की सुविधा, किडनी की बीमारी से जुझ रहे मरीजों को मिलेगी राहत*

IMG 20240317 WA0260

 

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जल्द ही डायलिसिस की सुविधा शुरू हो जाएगी। इससे,किडनी की बीमारी से जुझ रहे मरीजों को,डायलिसिस के लिए जिला मुख्यालय जशपुर और बड़े शहरों की दौड़ से मुक्ति मिल सकेगी। सीएमएचओ डा व्हीके इंदरवार ने बताया कि डायलिसिस शुरू करने के लिए स्थान का चयन शीघ्र कर लिया जाएगा। उल्लेखनिय है कि फिलहाल जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है। जानकारी के लिए बता दें कि जिले में स्वास्थ्य सुविधा का तेजी से विस्तार हो रहा है। बीते तीन माह के दौरान जिले के कुनकुरी में 220 बिस्तर की क्षमता वाले सर्वसुविधायुक्त अस्पताल निर्माण की स्वीकृति,बजट में दिया गया है। इसके साथ जिले के 4 उप स्वास्थ्य केन्द्र को,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उन्नत करने ओर जिला चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय के रूप में विकसीत करने की घोषणा भी की जा चुकी है। जिले में एंबुलेंस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पांच अतिरिक्त एंबुलेंस भी जिले को मिल चुकी है। इसके साथ ही बगिया स्थित सीएम कैम्प की पहल पर,2 सौ से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा से संबंधित सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है।

Exit mobile version