Site icon Groundzeronews

*जशपुर जिले में पंचायत चुनाव पर विवाद, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4 की मतों की पुनः मतगणना की मांग…*

IMG 20210604 WA0210

जशपुरनगर। जशपुर जिले में द्वितीय चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।क्षेत्र क्रमांक 4 मनोरा के जिला पंचायत सदस्य पद को लेकर प्रत्याशी श्याम लाल भगत ने चुनाव नतीजों पर सवाल उठाते हुए पुनः मतगणना की मांग की है। शुक्रवार की शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार श्याम लाल भगत ने दावा किया है कि वह 21 फ़रवरी की सुबह तक 1000 वोटों से आगे चल रहे थे, लेकिन शाम होते-होते शांति भगत को 40-50 वोटों से विजयी बताया गया। उन्होंने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को आवेदन सौंपा है।

मतगणना में अनियमितता का आरोप

श्याम लाल भगत ने बताया कि मतगणना के दौरान कई बूथों पर बिजली नहीं थी, जिससे मोमबत्ती और मोबाइल टॉर्च के सहारे वोटों की गिनती की गई। उनका कहना है कि इस स्थिति में गलत गणना होने की आशंका है। उन्होंने मांग की है कि दिन के उजाले में दोबारा मतगणना कराई जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

इस विवाद को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है। प्रशासन ने फिलहाल प्रत्याशी की शिकायत पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की उम्मीद की जा रही है।

Exit mobile version