जशपुरनगर 23 दिसम्बर 2021/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार अग्रवाल ने 22 दिसम्बर को जशपुर के रैन बसेरा का निरीक्षण किया और वहॉ रहने वाले लोगों के लिए कंबल की भी व्यवस्था की गई। उन्होंने नगरपालिका अधिकारी को जिले में कड़ाके की ठंण्ड को देखते हुए चौक-चौराहों के साथ-साथ रैन बसेरा में भी अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। ताकि लोगों को ठंड से बचाया जा सके।
कलेक्टर ने अधिकारियों को जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए कंबल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर और एसपी ने दुलदुला के शब्दडेगा और मकरीबंधा के चेक पोस्ट का निरीक्षण किया
अधिकारी-कर्मचारियों को अपने-अपने पाली में सचेत होकर ड्यूटी करने के निर्देश
अवैध धान परिवहन करते पाए जाने पर कार्यवाही करें-कलेक्टर
जशपुर नगर 23 दिसम्बर 2021/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने 22 दिसम्बर को दुलदुला विकासखंड के शब्दडेगा और मकरीबंधा चेक पोस्ट का निरीक्षण करके ड्यूटी करने वाले अधिकारी-कर्मचारी की जानकारी ली। उन्होंने चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है साथ ही अवैध धान परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अवैध धान परिवहन जिले में न होने पाए इसका ध्यान रखें और अपने-अपने पाली में अधिकारी-कर्मचारियों को सचेत होकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान अपने डयूटी पर नदारद पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।
समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा आश्रम में रहने वाले 06 वयोवृद्ध हितग्राहियों एवं अन्य जरूरतमंदों को कम्बल एवं मंकी कैप दिया गया
जशपुरनगर 23 दिसम्बर 2021/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में कड़ाके की ठंण्ड और शितलहर को देखते हुए बालाछापर पर स्थित वृद्धा आश्रम में रहने वाले 06 वयोवृद्ध हितग्राहियों को कम्बल एवं मंकी कैप प्रदाय किया गया। साथ ही शासकीय जिला चिकित्सालय जशपुर में चिकित्साधीन महिला मरीज के पति एवं उनके दो नन्हें अबोध बच्चों तथा बस स्टैंड के पास रहने वाले जरूरतमंद लोगों को भी कम्बल एवं मंकी कैप वितरण किया गया।