जशपुरनगर। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2021 का जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुतीकरण शास. बालक उ.मा.वि. जशपुरनगर के सभागार में संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. प्रसाद एवं विशेष अतिथि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता के समक्ष पूरे जिले से आए हुए प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी । राज्यस्तरीय कार्यक्रम हेतु पांच प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें शमीमा खातुन , शा.उ.मा.वि. लोखण्डी, राजकिशोर, शा.उ.मा.वि. बरगांव, सौम्या यादव स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम जशपुर, आरती यादव महारानी लक्ष्मी बाई उ.मा.. विद्यालय जशपुर, तनु गुप्ता शा.उ.मा.वि. बंदरचुआं रहे ।
कार्यक्रम का संचालन डी.डी. स्वर्णकार ने किया । जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुतीकरण के निर्णायक महेश गुप्ता व्याख्याता, सन्तोष अम्बष्ट व्याख्याता एवं श्रीमती अनुमाला सिन्हा व्याख्याता थी । पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा एवं दिशा निर्देश जिला समन्वयक विनय सिन्हा व्याख्याता के निर्देशन में सम्पन्न हुआ । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती डुंगडुंग का विशेष सहयोग रहा ।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने प्रतिभागियों को वैज्ञानिक सोच, अंधविश्वास के प्रति जागरूक होने एवं समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने चयनित प्रतिभागियों को राज्यस्तर हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।