Site icon Groundzeronews

*छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला शाखा जसपुर की जिला स्तरीय वर्चुअल बैठक संपन्न, श्रीमती सोनिया साहू को सर्वसम्मति से पत्थलगांव विकासखंड के महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष चुना गया…..*

पत्थलगांव। सहायक शिक्षक एलबी की वेतन विसंगति को लेकर चरणबद्ध आंदोलन होगा।
संगठन ने सफलता हेतु संघ में एकता जरूरी माना है। बैठक प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्जुन रत्नाकर,प्रांतीय संगठन मंत्री बलदेव ग्वाला,प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य देवंती पैकरा के मार्गदर्शन में संतोष टांडे जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम अर्जुन रत्नाकर ने प्रांतीय दिशा निर्देश एवं गतिविधियों से जिला संघ को अवगत कराते हुए आंदोलन की आगामी रणनीति पर व्यापक प्रकाश डालते हुए जिला स्तर पर लंबित समस्याओं सर्व शिक्षा अभियान का सीपीएस कटौती की लंबित राशि नियोक्ता अंशदान सहित संबंधित शिक्षक के खाते में जमा कराने, समय मान वेतनमान आदेश जिला एवं जनपद से जारी कराने एवं लंबी एरियस राशि भुगतान सहित विभिन्न मुद्दों पर बैठक को संबोधित किया। जिलाध्यक्ष संतोष टांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि संघ के समस्त पदाधिकारी सक्रियता के साथ आगामी आंदोलन के लिए कमर कसकर तैयार हो जाएं। संघ की एक सूत्रीय मांग सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की वेतन विसंगति दूर कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए क्रमोन्नति एवं पदोन्नती का लाभ दिलाने जैसे महत्वपूर्ण मांग पर तटस्थ होकर कार्य करेंगे जिला के ज्वलंत समस्याओं पर जिला कार्यालय प्रमुखों से वार्ता व ज्ञापन देकर समस्याओं का हरसंभव समाधान करने का प्रयत्न करेंगे साथ ही बैठक में उपस्थित समस्त जिला पदाधिकारी एवं विकासखंड अध्यक्षों के बीच पत्थलगांव विकासखंड की शिक्षिका श्रीमती सोनिया साहू को सर्वसम्मति से पत्थलगांव विकासखंड के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया संघ की बैठक को क्रमश: बलदेव ग्वाला,देवंती पैकरा गायत्री सिंह,बेलासो तिग्गा सहित ब्लॉक अध्यक्ष पत्थलगांव विनोद साहू,फरसाबहार अध्यक्ष हेमंत पैकरा,कांसाबेल अध्यक्ष सीलन साय,कुनकुरी अध्यक्ष वसीम अली सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने संबोधित किया
संघ के प्रांताध्यक्ष श्री केदार जैन जी ने जसपुर जिला की वर्चुअल बैठक में अपना अमूल्य समय निकाल कर अपने उद्बोधन से जिला एवं विकास खंड के पदाधिकारियों में नवीन ऊर्जा का संचार भर दिया मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता ने किया
बैठक में प्रमुख रुप से जिला सचिव शकील खान,जिला प्रवक्ता रूपेश पाणीग्राही,मनोरमा चौहान पवन कुलदीप,सोनिया गुप्ता विजय शुक्ला,शबेद यादव,सुमित्रा पैकरा,निशा मिर्रे,राजकुमार जे.आर. खाखा,संध्यास टोप्पो,अमल नाग ,अंशिका टोप्पो विमला सिंह,देवर कुमार चरमाको,सरोज निषाद ओम प्रकाश जांगड़े सहित बहुत से पदाधिकारी शामिल रहे।

Exit mobile version