कांसाबेल।बुधवार को जिले के कांसाबेल विकासखंड के जनपद पंचायत सीईओ एल एन सिदार ने कई ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माण कार्य का अवलोकन किया ,साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।जनपद पंचायत सीईओ एल एन सिदार ने आज सबसे पहले ग्राम पंचायत कोरंगा में बन रहे गोठान में मनरेगा योजना अंतर्गत बकरी शेड निर्माण ,मुर्गी शेड निर्माण का औचक निरीक्षण किया, जिसमें संबधित ग्राम पंचायत सचिव को समय सीमा पर कार्य पूर्ण करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।साथ ही ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत हितग्राही मूलक कार्य भूमि सुधार,डबरी निर्माण कार्य ,कुंआ निर्माण का निरीक्षण किया कर जल्द पूर्ण करने का निर्देश जारी किया है। जनपद पंचायत सीईओ श्री सिदार औचक निरीक्षण करते हुए गांव में बन रहे सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिया।इसके बाद जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांसबहर, बगिया का भी निरीक्षण कर गोठान एवं पंचायत में बन रहे टेपनल सहित सभी कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस मौके पर एसडीओ, तकनीकी सहायक,सचिव हेमलता सिंह,संतोष चौहान,हरीश साय सहित पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।जनपद सीईओ ने कहा की प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत नरवा गरुवा घूरवा बाड़ी योजना के तहत गांव में बनाए गए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूह के महिलाओं को इस कार्य में जोड़ कर उन्हे आर्थिक रूप आत्मनिर्भर बनाना पहली प्राथमिकता है।साथ ही कहा है की ग्राम पंचायत में सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में टेपनल कार्य माह के 28 फरवरी तक पूर्ण करने का सख्त निर्देश जारी करते हुए,गोठान में बन रहे स्व सहायता समूह शेड,बकरी,मुर्गी शेड एवं सुवारी शेड को 7 मार्च तक पूर्ण करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।