Site icon Groundzeronews

*जिला पंचायत सीईओ “आईएएस जितेंद्र यादव” ने ली विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक, कहा “महत्वकांक्षी योजनाओं” में लापरवाही बरतने वाले “कर्मचारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही”…….*

 

 

जशपुरनगर 21 जुलाई 2022/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेंद्र यादव के द्वारा आज बगीचा जनपद पंचायत सभाकक्ष में विभिन्न विभाग के खण्डस्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों और सचिवों की बैठक ली गई। बैठक में गोबर ख़रीदी, वृक्षारोपण, वनाधिकार पत्र प्राप्त हितग्राहियों के काम, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गुनिया बैगा के आवेदन, मनरेगा के कार्य, स्टॉप डेम की सफ़ाई, नरवा के कार्य, आयुष्मान कार्ड, वैक्सिनेशन, जाति प्रमाण-पत्र सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री यादव ने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version