कांसाबेल।जिले के कई इलाकों में औसतन बारिश न होने की वजह से किसान खासे परेशान हैं तो वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग में खेतों बने डायवर्शन की वजह से खेतों में अधिक जलभराव हो जाने से किसानों को खेती करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है,किसान समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों के दफ्तर सहित जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटने को मजबूर हो गया है।गौरतलब है की इन दिनों जिले के कांसाबेल बंदरचूवा कुनकुरी राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क निर्माणधीन पर है,जिससे सड़क की हालात तो बद्तर है ही वही ठेकेदार द्वारा खेतों में बनाए गए डायवर्शन से किसानों को खेती करने में भारी दिक्कत होने लगी है,जिसकी शिकायत नारायणबहली निवासी गणेश यादव ने अनुसूचित जनजाति के मंडल अध्यक्ष सूरज साय के नेतृत्व में क्षेत्र के डीडीसी सालिक साय से मुलाकात कर दर्ज कराई है।शिकायत करते हुए डीडीसी सालिक साय को किसान ने बताया की राष्ट्रीय राजमार्ग कांसाबेल बंदरचुवा सड़क निर्माण के दौरान नारायणबहली समीप खेत में डायवर्शन बनाया गया था,जिससे खेतों में अधिक जलभराव होने से खेती नहीं कर पा रहा है,किसान ने बताया की उनके जीवन यापन के 5 एकड़ ज़मीन में धान की फसल की जाती है,जहां वर्तमान स्थिति में डायवर्शन के कारण पानी जाम हो गई है,जिससे अधिक खेतों में जलभराव होने से खेती करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है,डीडीसी साय से गुहार लगाते हुए खेत में बने डायवर्शन में पाइप लगाकर पानी की निकासी करवाने की मांग की है,जिस पर डीडीसी सालिक साय ने किसान के साथ मौके पर पहुंचे जहां खेतों पर अधिक जलभराव देखकर विभाग के अधिकारियों पर भड़क उठे,और मौके पर ही दूरभाष से विभाग के अधिकारियों को किसानों की समस्या को तत्काल निराकरण करने की बात कही।साथ कांसाबेल से बंदरचुवा मार्ग बद्तर हालात को तत्काल सुधार करवाने की बात कही है।डीडीसी सालिक साय ने कहा की इस तरह की विभाग एवं ठेकेदार की लापरवाही से किसान को खेती नही कर पा रहे है,जिसका जिम्मेदार विभाग के अधिकारी हैं।
*राष्ट्रीय राजमार्ग में बना डायवर्सन,किसानों के लिए बन गया आफत, खेती न कर पाने से किसान विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के लगा रहे हैं चक्कर,मौके पर पहुंचे डीडीसी सालिक साय,कहा किसानों की समस्या के लिए विभाग जिम्मेदार,तत्काल करें निराकरण……………*
