Site icon Groundzeronews

डायवर्शन रोड बना दलदल, रोज फंस रहे सैकड़ों वाहन,लोगों में भारी नाराजगी कहा जल्द हो सुधार नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन………..*

 

कांसाबेल।जिले में बीते दिनों हुई बारिश की वजह से कई सड़को की हालात जर्जर होने लगी है। वहीं मिट्टी से बनी सड़कों के कीचड़ में तब्दील हो जाने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। यहां के बंदरचुवां से फरसाबहार मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है जहां डोकड़ा जंगल के समीप पुलिया निर्माण कार्य के लिए डायवर्शन बनाया गया है, जहां रोजाना सैकड़ों भारी वाहन का आवागमन होता है। डायवर्शन बारिश की वजह से अत्यंत जर्जर हो चुका है। जिससे रोज यात्री बसें, अन्य वाहन व बाइक चालक घंटो फंस रहे हैं,लेकिन विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है।इस दुर्दशा को लेकर राहगीरों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।उ उन्होंने चेतावनी दी है कि इस मार्ग का जल्द सुधार नहीं होने की स्थिति में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग और प्रशासन की होगी।

Exit mobile version