Site icon Groundzeronews

*कोरोना की वैक्सीन लगाने में कोई कोताही न बरतें- बिशप एमानुएल केरकेट्टा, जशपुर जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र में भी अब तक 27000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, इसलिए जरूरी है.आम लोगों से की अपील….*

Screenshot 2021 12 04 19 49 25 72 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जशपुरनगर। बिशप एमानुएल केरकेट्टा ने कोरोना वैक्सीन सभी को लगाने व जो लगवा चुके हैं उन्हें दूसरे को प्रेरित करने की अपील की है। बिशप एमानुएल केरकेट्टा ने कहा कि कोरोना की लहर ने अमीर- गरीब ,शहरी- ग्रामीण हर वर्ग के लोगों को प्रभावित किया है। जशपुर जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र में भी अब तक 27000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिसमें सैकड़ों से अधिक व्यक्तियों ने अपनी जान गवाई है। परंतु इस बीच हमारे देश के वैज्ञानिकों ने जीवनदायिनी कोरोना वैक्सीन का इजाद किया। इसी प्रकार अब हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम नियमित तरीके से कोरोना वैक्सीन की अपनी दोनों डोज़ लगवाएं और अपने आपको, अपने परिवार को एवं अपने देश को सुरक्षित बनाए। जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है उन्हें दूसरे लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। हम सभी को अपने धर्म, जाति इत्यादि से ऊपर उठकर अपना कर्तव्य निर्वहन करना चाहिए और किसी भी भ्रांति को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। हम शासन एवं प्रशासन का दिन-रात जनमानस की सेवा में लगे रहने के लिए अभिनंदन करते हैं।

Exit mobile version