Jashpur
*आर्केस्ट्रा में दर्जनों गाड़ियां हुई जल कर खाक,मची अफरा तफरी,इस तरह घटना होने की आशंका….ग्राउंड जीरो न्यूज में देखिये एक्सक्लूसिव वीडियो*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर:-जशपुर जिले में आज सन्ना थाना क्षेत्र का घाघरा गांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाने पहुंचे दर्शकों की खड़ी वाहन अचानक दहक उठी। धु धु कर जल रहे दो पहिया वाहनों के पेट्रोल टँकी में हो रहे विस्फोट से पूरा कार्यक्रम स्थल थर्रा गया। घटना जिले के सोनकयारी थाना क्षेत्र के ग्राम घाघरा की है। जानकारी के अनुसार घाघरा में जशपुर विधायक विनय भगत के पिता रामदेव भगत की पुण्यतिथि पर प्रति वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बताया जा रहा है मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को कार्यक्रम के दौरान ही पार्किंग में खड़े दो पहिया वाहनों में अचानक आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में 11 बाईक तथा एक स्कूटी पूरी तरह जल कर नष्ट हो गई।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में आसपास के अनेक गाँव से हजारों लोग पहुंचे हुए थे. इनके वाहन रखने के लिए पार्किंग की भी व्ववस्था की गई थी लेकिन वंहा वाहनों की भीड़ बढ़ हो जाने से सड़क और खेतों में वाहनों को रखा गया था. इसी भीड़ मे एक जगह रखी गई 11 बाईक और एक स्कूटी वाहन मे आग लग जाने से सभी वाहन धूं धूं कर जलने लगी थी